डेली संवाद, छत्तीसगढ़। Blast In Factory: एक फैक्ट्री में भयानक विस्फोट होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि आयरन फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हो गया है जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजर जिले के बकुलाही इलाके में स्थित स्पंज आयरन प्लांट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 7 मजदूरों की मौत हो गई है और 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विस्फोट प्लांट की कोल भट्टी (कोल किल्न) में सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। ब्लास्ट के दौरान गर्म कोयला और मलबा बाहर उछलकर आसपास काम कर रहे मजदूरों पर गिरा, जिससे कई लोग झुलस गए।
कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई और कई मजदूर इस आग में झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।








