डेली संवाद, कुरुक्षेत्र। Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आज खिलाड़ियों, उद्यमियों और कंटेंट क्रिएटर्स के साथ प्री-बजट संवाद किया।
सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कुरुक्षेत्र में आज आज खिलाड़ियों, उद्यमियों और कंटेंट क्रिएटर्स के साथ प्री-बजट संवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष युवा उद्यमियों से मिले 73 सुझावों में से 32 को बजट में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने कहा यह बजट सरकार का नहीं, बल्कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों का बजट होगा। “सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और युवा शक्ति को सशक्त बनाने पर निरंतर काम कर रही है।’
इस दौरान हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उन्हें 683 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब स्थापित किए जाएंगे।








