डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Illegal Colony and Shops News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West) में अवैध रूप से कालोनी काटकर कालोनाइजर ने नगर निगम (Municipal Corporation) को लाखों रुपए का चूना लगाया है। जालंधर (Jalandhar) वेस्ट हलके में घास मंडी के पास डोली पैलेस को तोड़कर अवैध कॉलोनी काटी गई है। एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा ने कहा है कि उक्त अवैध कालोनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कालोनी काटने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
जालंधर (Jalandhar) में घास मंडी (Ghas Mandi) के पास के स्थित डोली पैलेस (Doli Palace Jalandhar) को तोड़ कर अवैध रूप से कालोनी काट दी गई है। इस मामले में पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन एक्ट (PAPRA Act) 1995 के तहत भी केस दर्ज कराया गया है। इसकी मेयर वनीत धीर (Mayor Vineet Dhir) और कमिश्नर संदीप ऋषि (Commissioner Sandeep Rishi) से भी शिकायत की गई है।

कालोनाइजर पर हो सकती है FIR
जानकारी के मुताबिक उक्त अवैध कालोनी के खिलाफ नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) सख्त कार्रवाई करेगा। कोलाइनजर पर 25 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सरकार द्वारा जारी नए आदेशों के अनुसार आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने के कारोबार से जुड़ा संबंधित कॉलोनाइजर पहले ही कई जगहों पर अवैध मकान और कंस्ट्रक्शन बनाकर सरकार को भारी नुकसान पहुंचा चुका है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
गौरतलब है कि पिछले दिन डोली पैलेस को पूरी तरह से गिरा दिया गया था और उसकी बाउंड्री वॉल में एक बड़ा गेट लगाकर अंदर की अवैध कॉलोनी को काटने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, अंदर सीवर लाइन भी बिछा दी गई है और उसे रातों-रात नगर निगम की मेन सीवर लाइन से अवैध रूप से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

अवैध कालोनी में मत खरीदना प्लाट
इसके अलावा, कॉलोनी के मालिक लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि कॉलोनी पास होने लायक है और यहां प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इससे भोले-भाले लोगों को अंधेरे में रखकर बड़ी धोखाधड़ी का खतरा है। अब सबकी निगाहें नगर निगम और प्रशासन की कार्रवाई पर हैं कि इस गंभीर मामले में कब और किस तरह की सख्त कार्रवाई की जाती है।
उधर, एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा है कि उक्त अवैध कालोनी के खिलाफ कार्ऱवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उक्त अवैध कालोनी में किसी तरह से कोई प्लाट की खरीद फरोख्त न किया जाए। नहीं तो वहां किसी तरह से कोई निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

अवैध कोठियों पर लगी सील तोड़ चुका है बिल्डर्स
आपको बता दें कि ये वही कोलानइजर है, जिसने कुछ महीने पहले घासमंडी के पास शिवपुरी श्मशानघाट के पास अवैध रूप से कई कोठियां बनाई। जिसकी शिकायत हुई तो नगर निगम ने कार्ऱवाई करते हुए सभी अवैध कोठियों को सील कर दी। लेकिन उक्त बिल्डर्स और कालोनाइजर ने गुंडई दिखाते हुए सभी सील तोड़ दिए। इसकी शिकायत भी नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंची है। जिससे उक्त कालोनाइजर और बिल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।







