डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया जा रहा है। ऐसी ही खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने एनकाउंटर किया है।
पुलिस और बदमाश में मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान बदमाश घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आरोपी की पहचान जसपाल उर्फ भट्टी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं बॉर्डर रेंज के DIG संदीप गोयल ने बताया कि घायल आरोपी जसपाल उर्फ भट्टी जिला होशियारपुर का रहने वाला है। उस पर करीब एक साल पहले कपूरथला में हत्या का केस है। वारदात के बाद से वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कपूरथला में कत्ल कर भागा आरोपी भट्टी अमृतसर देहाती क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम की टीम वहां रवाना की गई। टीम ने वहां पहुंचते ही एरिया में नाकाबंदी कर दी।
पुलिस पर की फायरिंग
इसके बाद उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी के फायरिंग करने के बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग का जवाब दिया। इस दौरान पुलिस की तरफ से चलाई गोली में जसपाल घायल हो गया।
आरोपी के कब्जे से एक चाइना मेड पिस्टल भी बरामद की गई है। बता दे कि ऑपरेशन प्रहार के दौरान यह छठा एनकाउंटर है। DGP गौरव यादव ने वॉर ऑन गैंगस्टर का ऐलान करते हुए 72 घंटे के ऑपरेशन प्रहार का ऐलान किया था। जिसका आज आखिरी दिन है।








