डेली संवाद, अमृतसर/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित दो अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। सस्पैंड किए गए अधिकारियों में एक चीफ इंजीनियर और कार्यकारी अधिकारी शामिल है। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में धांधली की गई है। फिलहाल दोनों अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कार्यकारी अधिकारी (EO) सुरिंदर कुमारी को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग के चीफ इंजीनियर और विजीलैंस अफसर रहे राजीव सेखड़ी को भी तत्काल प्रभाव से सस्पैंड किया गया है।

अमृतसर में धांधली
पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) के रंजीव एवेन्यू स्कीम में सी-ब्लाक में रिप्लानिंग और ब्यूटीफिकेशन के टेंडर में गड़बड़ी पायी गई। इस केस में पहले से ही कई अफसरों सस्पैंड किए गए हैं। सरकार ने राजीव सेखड़ी (Chief Engineer Rajeev Sekhri) और सुरिंदर कुमारी (EO Surinder Kumari) को 16 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका इन दोनों अफसरों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके बाद सरकार ने चीफ इंजीनियर राजीव सेखड़ी (Chief Engineer Rajeev Sekhri) और ईओ सुरिंदर कुमारी (EO Surinder Kumari) को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया। आदेश के मुताबिक सस्पैंशन के दौरान दोनों अफसरों को चंडीगढ़ मुख्यालय से अटैच किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य अफसर भी रडार पर हैं।
पढ़ें सरकार का आदेश








