डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अभी अभी स्थानीय निकाय विभाग में अफसरों को लेकर बड़ा फैसला किया है। नगर निगम में तैनात चार असिस्टैंट टाउन प्लानर (ATP) को म्युनिसिपल टाउन प्लानर (MTP) के पद पर प्रमोट किया गया है। इसमें दो अनुसूचित जाति और दो जनरल कैटेगरी के अफसर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पंजाब (Punjab) सरकार ने असिस्टैंट टाउन प्लानर (ATP) राजदीप कौर, वजीर राज, हरकिरन कौर और इंद्रजीत सिंह को बतौर म्युनिसिपल टाउन प्लानर (MTP) के पद पर प्रमोट किया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ अब एमटीपी (MTP) को एसटीपी (STP) के पद पर प्रमोट करने की तैयारी है।
पढ़ें सरकार का आदेश
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]















