डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold and Silver Price Today LIVE: बीते कुछ दिनों की तेज़ी के बाद सोने और चांदी (Silver) की कीमतों में कल भारी गिरावट देखने को मिली थी, जिससे निवेशकों और कारोबारियों में चिंता बढ़ गई थी। हालांकि आज कमोडिटी बाजार खुलते ही एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है।
खासकर चांदी (Silver) के दामों में बड़ी छलांग देखने को मिली है, जबकि सोना (Gold) भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कमोडिटी बाजार में आज की शुरुआत तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स (MCX) पर चांदी की कीमतों में खुलते ही करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई।
सोने की कीमतों में मजबूत तेजी
वहीं सोने (Gold) की कीमतों में भी 2 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। इससे साफ है कि कल की गिरावट के बाद आज बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है। आज सुबह करीब 9.50 बजे सोने (Gold Price Today) में 2162 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई।
इस उछाल के साथ सोने का भाव बढ़कर 1,58,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के दौरान सोने ने अब तक 1,57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो लेवल और 1,59,226 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई लेवल छुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण सोने में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने की कीमतों को सहारा
कल की गिरावट के बाद निवेशकों ने निचले स्तरों पर खरीदारी की, जिससे सोने की कीमतों को सहारा मिला। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं का असर भी सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।
चांदी में सबसे बड़ी छलांग
चांदी (Silver Price Today) की बात करें तो आज इसमें सोने (Gold) से कहीं ज्यादा तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर बाजार खुलते ही चांदी करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। कल आई जोरदार गिरावट के बाद आज चांदी में यह उछाल निवेशकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सुबह 9.18 बजे के आसपास चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखा गया, वहीं सोने में भी लगभग 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। औद्योगिक मांग में सुधार और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते चांदी की कीमतों में यह मजबूती आई है।
निवेशकों के लिए क्या है संकेत?
बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्याज दरों, डॉलर की चाल और जियो-पॉलिटिकल टेंशन जैसे फैक्टर कीमती धातुओं की कीमतों को प्रभावित करेंगे।
ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी से बचते हुए बाजार पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। कुल मिलाकर, कल की गिरावट के बाद आज सोने और चांदी में आई तेजी ने बाजार को फिर से मजबूती दी है और आने वाले सत्रों में इनकी चाल पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।







