डेली संवाद, पंजाब। Bomb Threat: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और बच्चों की छुट्टी करवाकर घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) और पठानकोट (Pathankot) में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों को ई-मेल से थ्रेट भेजा गया है। जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं धमकी मिलते ही पुलिस टीमों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही बच्चों की छुट्टी करवाकर घर भेज दिया गया है। बता दे कि गुरदासपुर के जिया लाल मित्तल डीएवी स्कूल में बम विस्फोट की धमकी मिली है।
बम विस्फोट की चेतावनी
अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में दोपहर 1 बजे तक स्कूल में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तुरंत छुट्टी दे दी और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम स्कूलों की घेरेबंदी कर जांच कर रहे हैं।







