डेली संवाद, सुलतानपुर लोधी। Punjab Transfer News: पंजाब (Punjab) में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर तबादले किए गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग के सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) के अंतर्गत आने वाले चार पुलिस थानों के सभी एस.एच.ओ. बदल दिए गए हैं। जिला कपूरथला के एस.एस.पी. गौरव तूर के आदेश पर थाना फत्तूढींगा के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह को थाना सुलतानपुर लोधी का नया एस.एच.ओ. नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं थाना तलवंडी चौधरी के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को थाना कबीरपुर का एस.एच.ओ. नियुक्त किया गया, थाना साइबर कपूरथला की एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अमनदीप कौर को थाना फत्तूढींगा का एस.एच.ओ. बनाया गया।
इसके अलावा पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अनिल कुमार को थाना तलवंडी चौधरी का एस.एच.ओ. नियुक्त किया गया और थाना सुलतानपुर लोधी की पहली एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर को थाना सदर फगवाड़ा का एस.एच.ओ. नियुक्त किया गया।







