डेली संवाद, लुधियाना। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मौके से फरार हमलावर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के गांव तलवाड़ा के पास एक एमबीए छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके पेट में गोली मारी गई थी। वहीं गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हाे गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सड़क पर खून से लथपथ पड़े युवक के शव को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप उसके दोस्त पर ही लगाया है। उनका कहना था कि युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था। फिर उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली।
एमबीए की पढ़ाई कर रहा था मृतक
मृतक की पहचान राजवीर सिंह खैरा (25) के रूप में हुई है, जो गांव थरीके के जगजीत नगर का रहने वाला था। राजवीर का परिवार कारोबारी है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल हालत में युवक को अस्पताल में ले जाया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक राजबीर के दोस्त जुगराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।








