डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कल यानी 27 जनवरी को पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में कल यानि 27 जनवरी को छुट्टी (Holiday) घोषित कर दी गई है जिसके चलते सारे स्कूल बंद रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज होशियारपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। होशियारपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि कल, 27 जनवरी को पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

सीएम मान ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की है। उनकी इसी मेहनत की सराहना करते हुए सरकार ने 27 जनवरी को पूरे पंजाब में स्कूलों में छुट्टी देने का फैसला किया है।








