डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) के शुभ अवसर पर कांग्रेस भवन में भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस भवन में हमारे देश का गौरवशाली ध्वज तिरंगा फहराया गया।
इस अवसर पर पंजाबी गायक ने देशभक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी, विधायक बावा हेनरी और जालंधर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से इंचराज सुरिंदर कौर ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए विशेष महत्व रखता है, इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस अवसर पर प्रेम नाथ दकोहा, रशपाल जाखू, जगजीत कंबोज, विपिन कुमार, जगदीप सोनू संधर, सोहन लाल बावा, रविंदर लाडी, दीना नाथ प्रधान, नरेश वर्मा, रोहन चड्ढा, अमरीक गिल, बलराज ठाकुर, पवन कुमार, डॉ. जसलीन सेठी, नवदीप जरेवाल, सुखविंदर कुमार, मनदीप जस्सल, जगदीश दकोहा ईंट कई मौजूद थे।








