डेली संवाद, होशियारपुर। ED Raid: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ने रेड की है जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदर श्याम अरोड़ा के होशियारपुर स्थित आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा उनके निवास पर दबिश देते हुए दस्तावेजों और जरूरी सबूतों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
जानकारी अनुसार अधिकारियों ने घर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया है और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
बता दे कि सुंदर शाम अरोड़ा पहले से ही भ्रष्टाचार के दो गंभीर मामलों में फंसे हुए हैं। उन पर औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं और आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप हैं।










