डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में आज फिर तेजी आई है। MCX पर शुरुआती कारोबार में चांदी की कीमत 21,000 रुपये से अधिक उछल गई जबकि सोने में 5,000 रुपये की तेजी आई।
मार्च में डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 356279.00 रुपये किलो पर बंद हुई थी और आज 364821.00 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में यह 21,376 रुपये की तेजी के साथ 3,79,990 रुपये के ऑल-टाइम हाई रेट पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं सुबह 10.00 बजे चांदी 19,884 रुपये यानी 5.58 फीसदी तेजी के साथ 3,76,163 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इसके साथ ही सोने की कीमत में भी काफी तेजी आई है। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,67,921 रुपये पर 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
आज यह 171489.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 1,72,949 रुपये तक हाई गया। इस तरह इसमें 5,028 रुपये की तेजी आई। 10.10 बजे यह 3494.00 रुपये यानी 2.08 फीसदी तेजी के साथ 1,71,415 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।









