डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में सर्दी का मौसम अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि, बारिश और तेज ठंडी हवाओं के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया है।
तीन जिलों में बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 30 जनवरी तक घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं इसके साथ ही आज तीन जिलों में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट आई है। तापमान अब सामान्य से लगभग 4.9 डिग्री नीचे है, जिससे ठंड और बढ़ गई है। बठिंडा में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज 31 जनवरी और 1 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 2 फरवरी को भी राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।









