डेली संवाद, मोहाली। Firing In Punjab: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिनदहाड़े सरेआम SSP दफ्तर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) में SSP ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी है। गोलीबारी में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है जो उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत को तीन गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और इलाके को सील कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।










