डेली संवाद, लुधियाना। Sex Racket Busted: पंजाब में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के मोती नगर सी-ब्लॉक के एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्रवाई में घर के अंदर से करीब 7 जोड़े (युवक-युवतियां) आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दरअसल बीते दिनों से स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि इस घर में अनैतिक कार्य हो रहे है जिसके चलते विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने पुलिस बल के साथ घर पर औचक छापेमारी की। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया।
घर को बनाया होटल
वहीं इलाका निवासियों का आरोप है कि इस घर को अंदरूनी तौर पर एक ‘होटल’ की शक्ल दी गई थी। मोहल्ले के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घर में बाहरी लोगों और संदिग्ध जोड़ों का आना-जाना लगा रहता था।

छापेमारी के दौरान विधायक छीना ने मौके पर मौजूद स्थिति को देख कर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है।









