डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने और चांदी में एक बार फिर भारी तेजी आई है। बता दे कि सोने और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। भारत से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक कीमती धातुओं में ऐसी तेजी देखने को मिल रही है, जैसी पहले कभी नहीं दिखी।
भारत में सोना 1.71 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी चार लाख रुपये प्रति किलो के ऊपर ऐतिहासिक स्तर पर कारोबार कर रही है। बाजार में चर्चा है कि अगर यही रुझान जारी रहा, तो आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं। एमसीएक्स (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 17 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस तेजी के साथ यह 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकल गई। फरवरी डिलीवरी वाला सोना 11 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 1.77 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। गुरुवार सुबह 9:40 बजे चांदी प्रति किलो 18,479 रुपये की तेजी के साथ 4,03,845 रुपये पर कारोबार कर रही थी।
यह पहली बार है जब चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंची है। इस तेजी की मुख्य वजह भू-राजनीतिक तनावों के बीच सुरक्षित निवेश की मांग का लगातार बढ़ना है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले और आगे और दरें बढ़ाने की बहुत कम गुंजाइश के संकेतों ने भी निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ाया है।










