डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने गांवों के समग्र विकास और उनमें शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाग्राम महायोजना के तहत चयनित गांव की वर्तमान स्थिति का आकलन कर ग्राम विकास प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत भूमि की पहचान कर ग्राम सभा व ग्रामीणों से परामर्श के बाद योजना बनाई जाए, ताकि वह गांवों की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हो। मुख्यमंत्री बुधवार को हरियाणा निवास में आयोजित महाग्राम महायोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बैठक के दौरान पांच महाग्रामों — कोहंड (जिला करनाल), सौंध (जिला पलवल), दीघोट (जिला पलवल), औरंगाबाद (जिला पलवल) तथा खानपुर कलां (जिला सोनीपत) के लिए तैयार किए गए ग्राम विकास प्लानों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।










