डेली संवाद, तरनतारन। Firing In Punjab: पंजाब में एक बार फिर गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में दिनदहाड़े एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला तरनतारन (Tarn Taran) के गांव बाकिपुर में दिनदहाड़े एक 21 वर्षीय युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राणा सिंह (21), निवासी गांव सुरसिंघ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि इस हत्या की वजह लड़की से छेड़छाड़ का मामला है। जानकारी मुताबिक युवकों के बीच लड़की से छेड़छाड़ को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी को लेकर दोनों पक्षों में “टाइम” डाला गया था।
बताया जा रहा है कुछ समय पहले इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में समझौता भी हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।












