डेली संवाद, तेलंगाना। Mid-Day Meal Incident: एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद करीब 22 बच्चे बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों ने लंच में सांभर और चावल खाए थे, जिसके बाद उन्हें पेट में दर्द और बेचैनी होने लगी। छात्रों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।’
वहीं अब सभी 22 छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि बीमारी के कारण के बारे में और जानकारी का इंतजार है। इस मामले में अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।











