डेली संवाद, चंडीगढ़। PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे को लेकर बड़ी खबर आ रही है खबर है कि पीएम मोदी का पंजाब दौरा टल गया है। इस बात की जानकारी भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीेएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पंजाब (Punjab) दौरा टल गया है। बताया जा रहा है कि वह अब 2 फरवरी को पंजाब आएंगे। पीएम के दौरे की ये डेट फाइनल हो गई है। इसकी पुष्टि दिल्ली के मंत्री व भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने की।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने पीएम के 1 फरवरी को आने की जानकारी दी थी। हालांकि पीएम अब 1 फरवरी को लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन ही करेंगे। जालंधर दौरे के दौरान पीएम सीधा आदमपुर एयरपोर्ट आएंगे और इसके बाद जालंधर के डेरा बल्ला में माथा टेकेंगे।
PM के दौरे को लेकर मंत्री सिरसा ने कहा कि वह जालंधर के डेरा बल्लां में श्री गुरू रविदास जी की जयंती को लेकर माथा टेकेंगे। इसके बाद वहां के प्रमुख संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेंगे। पीएम पहले भी संत निरंजन दास के साथ मुलाकात कर चुके हैं।











