डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मशहूर कारोबारी गुरसेवक सिंह कालड़ा की माता सरदारनी बेअंत कौर जी कालड़ा का निधन हो गया है। 27 जनवरी 2026 को सरदारनी बेअंत कौर कालड़ा जी (पत्नी स्व. सरदार मंजीत सिंह कालड़ा जी) अपनी सांसरिक यात्रा पूरी करके गुरु चरणों में जा विराजी हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
जालंधर (Jalandhar) के जाने माने बिजनेसमैन और एमएस फार्म एंड रिसोर्ट, एमएस लैंड डेवलपर्स प्रा.लि. एवं ब्रैम्पटन कैश एंड कैरी के मालिक गुरसेवक सिंह कालड़ा ने बताया माता जी की आत्मिक शांति के लिए रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग एमएस फार्म में 2 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा।
विनम्र श्रद्धांजलि
इसके बाद कीर्तन एवं अंतिम अरदास दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में होगा। सरदारी बेअंत कौर जी कालड़ा के निधन पर डेली संवाद परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि।












