डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के कस्बा मुल्लापुर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान अनुज मसीह (25)के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
अनुज गुरदासपुर जिले के गांव लक्खा कलां का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसकी गर्दन के पास गोली लगी है। फिलहाल उसकी ड्यूटी लग्जरी कारों के शोरूम की सुरक्षा में लगी थी। क्योंकि RAC के शोरुम मालिक को कुछ समय पहले किसी गैंगस्टर द्वारा रंगदारी की धमकी मिली थी।
बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक जब अनुज शोरुम के बाहर गाड़ी में बैठा था तो अचानक उसकी गर्दन के पास गोली लग गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोली अनुज के हथियार से चली है, लेकिन अभी किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की है।












