डेली संवाद, कांगो। Mine Collapsed: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo) में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांगो में एक खदान में भयानक हादसा हो गया है जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई है।
200 से ज्यादा लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo) के पूर्वी प्रांत में रुबाया कोल्टन खदान में भीषण भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब सैकड़ों लोग खदान के भीतर काम कर रहे थे। प्रांत में विद्रोही समूह द्वारा नियुक्त गवर्नर के प्रवक्ता लुबुम्बा काम्बेरे मुइसा ने बताया कि भूस्खलन के समय खदान में मजदूरों के अलावा बच्चे और स्थानीय बाजार में काम करने वाली महिलाएं भी मौजूद थीं।

बारिश के मौसम में हादसा
बता दे कि हादसा बारिश के मौसम में हुआ, जब कमजोर जमीन धंस गई और खनिकों, बच्चों तथा बाजार में व्यापार करने वाली महिलाओं सहित सैकड़ों लोग गड्ढों में फंस गए। रुबाया क्षेत्र दुनिया के लगभग 15% कोल्टन का उत्पादन करता है, जिसे संसाधित कर टैंटलम बनाया जाता है।
यह ताप-प्रतिरोधी धातु मोबाइल फोन, कंप्यूटर, एयरोस्पेस उपकरण और गैस टर्बाइन जैसे उत्पादों में अत्यधिक इस्तेमाल होती है। यहां स्थानीय लोग हाथ से खुदाई कर प्रतिदिन कुछ डॉलर कमाते हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों की कमी के कारण ऐसे हादसे आम हैं।











