डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: भारत (India) और कनाडा (Canada) के रिश्ते इस समय सही नहीं चल रहे है। इसी बीच कनाडा ने एक बार भारत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है जिससे दोनों देशों को लेकर खटास पैदा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने आधिकारिक दस्तावेज़ में पहली बार भारत को ‘दुश्मन देशों’ की सूची में शामिल किया है। दरअसल, कनाडाई सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत को चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के साथ “राज्य विरोधी” के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजनयिक तनाव के बाद भारत समर्थक हैकटिविस्ट समूह की ओर से कनाडाई वेबसाइटों पर साइबर हमले किए जाने का आरोप लगाया गया है। कनाडा सरकार ने पहली बार देश के साइबर सुरक्षा केंद्र की ओर से प्रकाशित अपने नेशनल साइबर थ्रेट असेसमेंट 2025-2026 में भारत को “प्रतिकूल” के रूप में मार्क किया है।