डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: श्री विश्वकर्मा जन कल्याण सभा (रजि) द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर, न्यू हरबंस नगर जालंधर में भगवान विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया तत्पश्चात विधी विधान से तथा वैदिक मंत्रोच्चार से हवन यज्ञ किया गया। वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना की गई, मंदिर स्त्री सत्संग सभा की और से संकीर्तन किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
विश्वकर्मा के पूजन से तरक्की होती
उन्होंने अपने संबोधन में मोहिंदर भगत ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई ऊर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं।
उन्होंने बताया कि स्वर्ग लोक से द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी तथा बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने भगवान विश्वकर्मा पूजा में भाग लिया।