Jalandhar News: सबसे बड़े स्पोर्टस कंपलैक्स का किया दौरा, चल रहे निर्माण प्रोजैक्ट 2025 तक पूरा करने के निर्देश- DC

Daily Samvad
3 Min Read
Visited the biggest sports complex, directed to complete the ongoing construction project by 2025
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Aggarwal) ने कहा कि शहर के बर्लटन पार्क को स्पोर्टस हब (Sports Complex) के तौर पर विकसित किया जा रहा है और इस मंतव्य के लिए शुरू किए प्रोजैक्ट जल्दी पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

उन्होंने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) सहित बर्लटन पार्क (Burlton Park) का दौरा किया और अलग- अलग कार्यों का जायज़ा लिया।

प्रोजैक्ट पूरा करने के आदेश दिए

डिप्टी कमिशनर ने नगर निगम, पी.डब्ल्यू.डी. और बाग़बानी विभाग को इस स्पोर्टस सैंटर को और विकसित करने के लिए व्यापक विकास प्रोजैक्ट चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन, लाकर रूमस, चेंजिंग रूमज़ और वाशरूम का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा किया जाए।

Visited the biggest sports complex, directed to complete the ongoing construction project by January 2025

डा. अग्रवाल ने 65 लाख रुपए की लागत के साथ चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लेते ठेकेदार को निर्धारित समय में विकास प्रोजैक्ट पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वह निजी तौर पर रोज़ाना के विकास प्रोजैक्टों की प्रगति की निगरानी करेंगे।

Visited the biggest sports complex, directed to complete the ongoing construction project by January 2025

कूड़े के ढेर का नोटिस लेते हुए

डा. अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रैक्टिस नैट वाले स्थान पर फ्लड्ड लाईटें लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि खिलाड़ी रात के समय भी ट्रेनिंग ले सकें। उन्होंने कहा कि यह लाईटें खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढिया प्रदर्शन करने में मददगार साबित होंगी। इस दौरान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते डिप्टी कमिश्नर ने उनको सख़्त मेहनत करने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित किया।

निरीक्षण दौरान डा. अग्रवाल ने स्टेडियम नज़दीक कूड़े के ढेर का नोटिस लेते हुए नगर निगम को इसको तुरंत साफ़ करने को कहा। उन्होंने पार्क में साफ़-सफ़ाई और हरियाली रखने, बढ़ी हुई झाड़ियां हटाने, रोशनी के लिए उचित प्रबंध, सड़कें और चारदीवारी पूरी करने के निर्देश भी दिए।

Visited the biggest sports complex, directed to complete the ongoing construction project by 2025

पार्क की सुंदरता और बढ़ाने के लिए कहा

बर्लटन पार्क को शहर में आर्कषण केंद्र के तौर पर विकसित करने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बाग़बानी विभाग को नगर निगम के साथ तालमेल कर पौधे आदि लगाकर पार्क की सुंदरता और बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम को पार्क को और ख़ूबसूरत लुक प्रदान करने के लिए पार्क में प्रमुख स्थानों पर आकर्षक ग्राफ्टियां बनाने के लिए भी कहा। इसके इलावा बर्लटन पार्क को जालंधर निवासियों के लिए प्रमुख स्पोर्टस सैंटर बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने इसके रख-रखाव सम्बन्धित कामों के लिए समर्पित टीम तैनात करने के निर्देश दिए ।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *