US Election Result 2024: डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त, कमला हैरिस पीछे, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू

Mansi Jaiswal
4 Min Read
US Election Result Donald Trump and kamala harris

डेली संवाद, अमेरिका। US Election Result 2024 LIVE Updates: अमेरिका (America) में आज राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिन (Republican) उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक (Democratic) उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच टक्कर है। जो बाइडन (Joe Biden) द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

कई सर्वे के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त लड़ाई है। अमेरिका (US Election) के राष्ट्रपति चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग खत्म होती जा रही है, नतीजे भी आते जा रहे हैं। अब तक 28 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 19 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 9 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है।

US Election Result 2024 LIVE Updates
US Election Result 2024 LIVE Updates

वोटिंग में कोई बड़़ा उलटफेर नहीं

अभी तक हुई वोटिंग में कोई बड़़ा उलटफेर नहीं हुआ है। डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट डोनाल्ड ट्रम्प जीत रहे हैं। जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा। तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं।

वहीं, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अब भी समय है। अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे शुरू हुई। आज सुबह करीब 9:30 तक सभी राज्यों में वोटिंग खत्म हो जाएगी।

Donald Trump US Election Result
Donald Trump US Election Result

ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त

वहीं राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। अगर कमला जीतीं तो 230 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी।

वहीं अगर ट्रम्प जीतते हैं तो 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, प्री-वोटिंग में करीब 8 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों ने पोस्ट, ई-मेल के जरिए वोटिंग की।

kamala harris US Election Result
kamala harris US Election Result

फाइनल नतीजे कब तक

बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर वोटिंग के अगले दिन नतीजे आ जाते हैं इसलिए फाइनल रिजल्ट भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक आने की उम्मीद है। अगर वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगता है तो नतीजे आने में भी 1-2 दिन लग सकते हैं। 2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे सामने आए थे।

    Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
    Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Latest news
    Punjab News: पंजाब में AAP का फर्जी MLA गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब के कृषि मंत्री ने राइस मिलर्स के साथ की बैठक, लिया बड़ा फैसला Shaheedi Sabha: पंजाब डीजीपी ने श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका, सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा Gas Burner: गैस बर्नर की समस्या को आम न समझे, हो सकता है बड़ा हादसा Anupamaa: अनुपमा शो से फेमस एक्ट्रेस को रातोरात निकाला बाहर, फैंस ने इनको ठहराया जिम्मेदार Diljit Dosanjh: दोसांझ का 31 दिसंबर को होगा साल का अंतिम टूर, टिकटों की बुकिंग शुरू Punjab News: पंजाब में दलबदल कर AAP में शामिल होने वाले पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज Punjab Bandh: किसानों ने पंजाब बंद का किया ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रेनें - बसें, सरकारी व निजी संस्थान ... Punjab News: गुरमीत खुड्डियां ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र Holiday News: जनवरी में इतनी छुट्टियां, पढ़ें छुट्टियों की पूरी लिस्ट