Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया ने कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, FIR दर्ज होने के बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं

Daily Samvad
4 Min Read
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया ने कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के न्यू जवाहर नगर (New Jawahar Nagar) में कोठी नंबर 462 की गलत रजिस्ट्री मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी ने माननीय अदालत में जमानत की अर्जी लगाई है। इस पर 12 नंवबर को अगली सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें:  इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में पहले से ही जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के दो मुलाजिम जमानत पर चल रहे हैं। पहले से ही जमानत पर चल रहे मुलाजिमों के बयान के आधार पर पुलिस ने संजीव कालिया उर्फ बॉबी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

कोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी

Sanjeev Kalia JIT Case
Sanjeev Kalia JIT Case

इन आरोपी मुलाजिमों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जिस समय ये रजिस्ट्री हुई उस समय संजीव कालिया की ड्यूटी थी। संजीव कालिया इस समय होशियारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बतौर सुपरिटैंडेंट तैनात हैं।

कोठी संख्या 462 की गलत रजिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के न्यू जवाहर नगर में कोठी संख्या 462 की कीमत करोड़ों रुपए है। करीब 50 मरले में बनी यह कोठी बाहर से खंडहर लग रही है। लेकिन इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। क्योंकि ये रोड कामर्शियल है, जिससे यहां जमीन कामर्शियल है। जिससे इस पूरी कोठी को हड़पने की बड़ी साजिश रची गई।

New Jawahar Nagar kothi 462 Jalandhar
New Jawahar Nagar kothi 462 Jalandhar

इस कोठी की रजिस्ट्री साल 2011 में गलत तरीके से चेयरमैन रहे बलजीत सिंह नीलामहल के समय हुई। तब जांच में कहा गया कि साल 1982 में इस कोठी को गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह और जगमोहन सिंह पुत्रगण बख्शीस सिंह के नाम पर की गई थी।

jalandhar-improvement-trust
jalandhar-improvement-trust

गलत रजिस्ट्री करवाई

लेकिन साल 2011 में इस कोठी को गलत तरीके से राजवंत कौर पत्नी जगमोहन सिंह के नाम पर कर दी गई। आरोप लगाया गया कि क्लर्क रहे मुख्तियार सिंह और पवन कुमार ने इस फाइल में छेड़खानी की है। जिससे पुलिस ने इन दोनों मुलाजिमों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।

इसे लेकर मुख्तियार सिंह और पवन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में जालंधर में तैनात रहे क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बॉबी का नाम लिया। ट्रस्ट के इन मुलाजिमों ने पुलिस को बताया कि जब उक्त कोठी की रजिस्ट्री करवाई गई तो उस समय क्लर्क संजीव कालिया तैनात थे। इस बयान के बाद पुलिस ने संजीव कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

Jagtar-Sanghera-Chairman-Improvement-Trust-Jalandhar
Jagtar-Sanghera-Chairman-Improvement-Trust-Jalandhar

चेयरमैन की शिकायत पर एफआईआर

जालंधर के नई बारादरी पुलिस स्टेशन के SHO कमलजीत सिंह ने बताया कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा की शिकायत पर 177/24 नंबर की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि इसमें होशियारपुर में तैनात क्लर्क संजीव कालिया उर्फ बाबी भी शामिल हैं, जिससे पुलिस ने इसी एफआईआर में एडिशन करते हुए संजीव कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नगर निगम का अफसर बना कोलानाइजर, बना डाली करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति, विजीलैंस ने शु... Jalandhar News: जालंधर में 2 दिन तक सील रहेंगे ठेके, जाने पूरा मामला Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान US-Punjab News: जालंधर के युवक की अमेरिका में मौत, घर में छाया मातम Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को मारी गोली, गोल्डन टैंपल गेट पर फायरिंग, मची भ... Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में भागदौड़ का सामना करना पड़ेगा, सेहत को लेकर रहें सचेत Aaj ka Panchang: आज करें भगवान श्री गणेश जी की पूजा, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से कई सड़कें बंद, हिमपात से कड़ाके की ठंड़, कई इलाकों में घना क... Canada News: कनाडा की इन यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के बाद तुरंत मिल जाती है नौकरी, JOB के साथ Canada मे... Jalandhar News: भाजपा को लगा बड़ा झटका, सांपला समेत जालंधर के कई नेता AAP में शामिल