Punjab News: गन्ने की फसल के अधीन क्षेत्र में 5% की वृद्धि, 62 लाख क्विंटल चीनी के उत्पादन की उम्मीद- खुड्डियां

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Gurmeet Singh Khuddian

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्य में गन्ने (Sugarcane) की पीड़ाई 25 नवंबर, 2024 से शुरू करने की घोषणा की है। यह निर्णय पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित पंजाब राज्य शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने

श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि इस साल पंजाब में गन्ने के फसल क्षेत्र में 5% की वृद्धि हुई है। पिछले साल के 95,000 हेक्टेयर की तुलना में इस साल एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की कशत की गई है।

5% increase in area under sugarcane crop; 62 lakh quintals of sugar production expected

सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं- कृषि मंत्री

उन्होंने बताया कि पंजाब में 9 सहकारी और 6 निजी चीनी मिलों सहित कुल 15 चीनी मिलें हैं, जिनमें लगभग 700 लाख क्विंटल गन्ने की पीड़ाई की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में राज्य में 62 लाख क्विंटल चीनी के उत्पादन का अनुमान है।

कृषि मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ाई शुरू होने से पहले सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें फसल का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

मौके पर ये रहें उपस्थित

इस मौके पर कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा, पंजाब कृषि आयुक्त मिस नीलिमा, सचिव व्यय श्री वी.एन. जादे, एम.डी. शुगरफेड डॉ. सेनू दुग्गल, निदेशक कृषि श्री जसवंत सिंह, केन कमिश्नर पंजाब श्री दिलबाग सिंह, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र कपूरथला के निदेशक श्री गुलजार सिंह संघेड़ा और राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड के सदस्य कमल ओसवाल, कुणाल यादव, शेर प्रताप सिंह चीमा और अन्य उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री का 92 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा Jalandhar News: पंजाब में इस चीज पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी Punjab News: पंजाब में AAP का फर्जी MLA गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब के कृषि मंत्री ने राइस मिलर्स के साथ की बैठक, लिया बड़ा फैसला Shaheedi Sabha: पंजाब डीजीपी ने श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका, सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा Gas Burner: गैस बर्नर की समस्या को आम न समझे, हो सकता है बड़ा हादसा Anupamaa: अनुपमा शो से फेमस एक्ट्रेस को रातोरात निकाला बाहर, फैंस ने इनको ठहराया जिम्मेदार Diljit Dosanjh: दोसांझ का 31 दिसंबर को होगा साल का अंतिम टूर, टिकटों की बुकिंग शुरू Punjab News: पंजाब में दलबदल कर AAP में शामिल होने वाले पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज Punjab Bandh: किसानों ने पंजाब बंद का किया ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रेनें - बसें, सरकारी व निजी संस्थान ...