डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स बठिंडा में कार्यरत एक टाइपिस्ट दीपक कुमार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ओर से 10,000 रुपये रिश्वत (Bribe) लेने और मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा के बसंत विहार नगर के रहने वाले आरोपी टाइपिस्ट के खिलाफ यह मामला बठिंडा जिले के बुर्ज काहन सिंह वाला के निवासी गुरसहिज सिंह, जो अब गोनियाना मंडी में रह रहा है, द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
20,000 रुपये की रिश्वत मांग
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त टाइपिस्ट ने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय बठिंडा में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बदले संबंधित नंबरदार के साथ-साथ सब-रजिस्ट्रार के रीडर और क्लर्क को पैसे देने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बार-बार विनती करने पर आरोपी 10,000 रुपये रिश्वत लेने पर राजी हो गया। शिकायतकर्ता ने टाइपिस्ट और उसके बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और इसे सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।
मामला दर्ज
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इस संबंध में आरोपी टाइपिस्ट के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के दौरान अन्य की भूमिका की भी जांच की जाएगी।