Punjab News: कंस्ट्रक्शन वर्करज वेलफेयर बोर्ड ने पंजाब के 19 जिलों में लगाए शिविर

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Saund orders to settle pending cases of workers' welfare schemes

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर (BOCW) बोर्ड ने पंजाब के 19 जिलों (जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है) में लेबर चौकों पर सोमवार को शिविर लगाए हैं। यह पहल श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) द्वारा अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में हुई समीक्षा बैठक में जारी हिदायत के बाद की गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा गए इन पंजाबियों को डिपोर्ट करने की तैयारी में कनाडा सरकार

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतम निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ये शिविर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित किए गए। ये शिविर 18 से 23 नवंबर 2024 तक जारी रहेंगे।

25 से 29 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे

जिन जिलों में फिलहाल आदर्श आचार संहिता लागू है, वहां ये शिविर 25 से 29 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने इन शिविरों में बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं और उनके वित्तीय लाभों के बारे में जागरूकता पैदा की।

श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड वजीफा योजना, शगुन योजना, सामान्य सर्जरी योजना, पेंशन योजना और मातृत्व योजना आदि सहित अलग-अलग स्कीमों का लाभ प्रदान करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्माण श्रमिकों का बोर्ड के साथ पंजीकरण अनिवार्य है। इसलिए सभी पात्र श्रमिकों को बोर्ड के साथ पंजीकरण जरूर करवाना चाहिए।

पंजीकरण के लिए पात्र

श्रम मंत्री ने बताया कि कोई भी निर्माण श्रमिक (आयु 18-60 वर्ष), जिसने पिछले वर्ष के दौरान पंजाब में कम से कम 90 दिन काम किया हो, बोर्ड के साथ पंजीकरण के लिए पात्र है। उन्होंने राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वे बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकरण करवाकर बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Gas Burner: गैस बर्नर की समस्या को आम न समझे, हो सकता है बड़ा हादसा Anupamaa: अनुपमा शो से फेमस एक्ट्रेस को रातोरात निकाला बाहर, फैंस ने इनको ठहराया जिम्मेदार Diljit Dosanjh: दोसांझ का 31 दिसंबर को होगा साल का अंतिम टूर, टिकटों की बुकिंग शुरू Punjab News: पंजाब में दलबदल कर AAP में शामिल होने वाले पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज Punjab Bandh: किसानों ने पंजाब बंद का किया ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रेनें - बसें, सरकारी व निजी संस्थान ... Punjab News: गुरमीत खुड्डियां ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र Holiday News: जनवरी में इतनी छुट्टियां, पढ़ें छुट्टियों की पूरी लिस्ट Punjab News: पंजाब वासियों के लिए अच्छी खबर, पढ़ें क्या है खबर Punjab News: NRI पंजाबियों की शिकायतों को हल करने वाला पंजाब बना पहला राज्य Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाई रजत जयंती