US News: अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों को भगाने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करेगी ट्रंप सरकार, US में लगेगा नेशनल इमरजेंसी

Daily Samvad
3 Min Read
USA Visa
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमेरिका। US News: अमेरिका (America) में पिछले कई साल से अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों (NRI) के लिए बुरी खबर है। दरअसल अमेरिका (United States) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने के लिए प्रशासन सैन्य बलों का इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक्स पर टॉम फिटॉन (Tom Fitton) नामक शख्स के पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की। टॉम फिटॉन ने एक्स पर लिखा, खबरे हैं कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना के जरिए घुसपैठियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है।

Donald Trump US Election Result
Donald Trump US Election Result

सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी

डोनाल्ड ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में सहयोग करने से इनकार किया है, उन्हें “हमारी राह से हट जाना चाहिए। टॉम होमन ने कहा कि उनका प्रशासन पहले उन 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगा। ये वे आंकड़े हैं जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं।

होमन ने अपनी व्यक्तिगत सीमा सुरक्षा के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा एजेंटों को अब अवैध प्रवासियों को रोकने के बजाय उन्हें बस “ट्रैवल एजेंट” की तरह काम करते हुए देखा जा रहा है। वे अवैध प्रवासियों को बिना किसी बाधा के अमेरिका भेजते हैं, उन्हें मुफ्त हवाई टिकट, होटल और स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करते हैं, जबकि लाखों अमेरिकी नागरिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

PR In America
PR In America

अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध

बता दें कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका में एंट्री करने से रोकना ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के आंकड़े से पता चलता है कि 2020 के बाद से देश में अवैध प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *