Punjab News: स्पीकर संधवां ने जिला के 1653 नए चुने हुए पंचों को दिलाई शपथ

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Speaker Sandhwan administers Oath to 1653 newly elected Panchs of District Faridkot

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने कहा कि गांवों का विकास पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि लोग बिना भेदभाव और गुटबंदी के नई पंचायतों का सहयोग करें और गांवों के विकास में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस मौके पर स संधवां ने जिले की कुल 241 ग्राम पंचायतों के 1653 पंचों को शपथ दिलाई, जिनमें ब्लॉक फरीदकोट (Faridkot) के 788, ब्लॉक कोटकपूरा के 375 और ब्लॉक जैतो के 490 पंचायत सदस्य शामिल थे।

Kultar Singh Sandhwan
Kultar Singh Sandhwan

दशा और दिशा बदल सकती

आज नेहरू स्टेडियम, फरीदकोट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स संधवां ने कहा कि नई पंचायतें गांवों की दशा और दिशा बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के सदस्य गांववासियों से सलाह-मशवरा करके और उपलब्ध फंड्स का सही तरीके से उपयोग करके गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करें।

गांवों की गुटबंदी समाप्त करने की सलाह देते हुए स संधवां ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांवों के साझा कार्य किए जाएं और आम लोगों की जरूरतों के अनुसार काम किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई और गांवों के समग्र विकास के लिए जनता के पैसे का समझदारी से उपयोग किया जाना चाहिए।

गांवों को ‘आदर्श गांव’ बनाने का आह्वान

नई चुनी पंचायतों के सदस्यों को गांवों को ‘आदर्श गांव’ बनाने का आह्वान करते हुए स संधवां ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाएं और गांवों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां आपके द्वारा किए गए कार्यों की मिसाल दें।

संधवां ने पंचायतों को तरक्की का केंद्र बताते हुए कहा कि यदि गांव खुशहाल होंगे तो ही राज्य प्रगति करेगा और जनता में समृद्धि आएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई