Punjab News: प्रति वर्ष 200 युवाओं को हेल्थ स्किल डेवलपमेंट कोर्स में दी जाएगी ट्रेनिंग- अमन अरोड़ा

Mansi Jaiswal
3 Min Read
PSDM signs MoU with Baba Farid University of Health Sciences to meet demand of health care sector

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता को और मजबूत करने के उद्देश्य से, पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (PSDM) ने प्रति वर्ष कम से कम 200 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) के साथ समझौता किया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इसके अतिरिक्त, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के सहयोग से फरीदकोट में हेल्थ स्किल डेवलपमेंट सेंटर में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किया जाएगा।

PSDM signs MoU with Baba Farid University of Health Sciences to meet demand of health care sector

BFUHS के उपकुलपति ने हस्ताक्षर किए

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा और विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार की उपस्थिति में इस समझौते पर पीएसडीएम की मिशन डायरेक्टर मिस अमृत सिंह और BFUHS के उपकुलपति डॉ. राजीव सूद ने हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के लिए दोनों पक्षों को बधाई देते हुए श्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने बताया कि इस समझौते के तहत होम हेल्थ एड, ऑपरेटिंग थिएटर टेक्नीशियन, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (बेसिक), जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, प्लास्टर तकनीक, ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन, सीटी और एमआरआई जैसे कौशल विकास प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब के युवाओं को आवश्यक कौशल से लैस करना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने वेतनयुक्त रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और युवाओं को सम्मानजनक आजीविका कमाने के साथ-साथ रोजगार सृजन के लिए नए प्रयासों की खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भर्ती में सहयोग करेगा

मिशन डायरेक्टर अमृत सिंह ने कहा कि पीएसडीएम फंडिंग, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के साथ-साथ उम्मीदवारों की भर्ती में सहयोग करेगा और इस कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू करने की निगरानी करेगा।

बीएफयूएचएस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रबंधन के साथ-साथ उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करेगा। यह साझेदारी पंजाब के युवाओं को रोजगार प्रदान करने और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए पीएसडीएम और बीएफयूएचएस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
GST Bogus Billing: पंजाब में GST की चोरी, सरकार को 2.77 करोड़ का चूना लगाया, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर... Punjab News: शहर के मशहूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2.19 ला... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अफसर को किया सस्पैंड, जाने वजह Jyoti Malhotra Youtuber: कौन है YouTuber ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तानी अफसर दानिश से क्या है संबंध? क... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नारको तस्करी गिरोह का पर्दाफाश; 10.2 किलोग्राम हेरोइन ... Operation Seal-13: पंजाब पुलिस ने 92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स किए सील, जाने वजह Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान पर 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों ... Punjab News: पंजाब पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन ऑर्डर रद्द, पढ़ें पूरी खबर Punjab News: पंजाब में पुलिस का छापा, जहरीली शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों