डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में एक भाजपा (BJP) नेता का वीडियो सामने आया है। हालांकि मामला 5 दिन पुराना है लेकिन इसकी वीडियो बीते दिन ही वायरल हुई थी, जिसके बाद अधिकारियों को एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस नेता ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कर्मियों के साथ बदसलूकी की। नेता ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जब पुलिस ने उसे रोका तो उक्त नेता ने अपनी कार सड़क के बीच में खड़ी कर दी और पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की। पुलिस कर्मियों ने खुद इस नेता की मौके पर वीडियोग्राफी भी की। इस मामले में सदर थाने की पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई
जानकारी देते हुए सिटी ट्रैफिक जोन इंचार्ज कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी जतिंदर गोरियन (Jatinder Gorian) 4 अन्य लोगों के साथ गांव पखोवाल चौक की तरफ से कार में आ रहा था। उसने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार को रुकने का इशारा किया।
उक्त व्यक्ति ने कार सड़क के बीच में खड़ी कर दी। उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के काम में बाधा डाली। जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उसकी वीडियोग्राफी की और उसे जाने के लिए कहा तो जतिंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की।
तीखी नोकझोंक हुई
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीजेपी नेता जतिंदर गोरियन और उनके साथियों की ट्रैफिक पुलिसकर्मी से तीखी नोकझोंक हुई। जतिंदर गोरियन पुलिस अधिकारी से उंगली नीचे करके बात करने को कह रहे हैं।
वहीं उनके साथी वीडियो में कह रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनकी गाड़ी बीच सड़क पर रोक दी है। पुलिस और नेता के बीच नोकझोंक सामने आने के बाद पीसीआर दस्ता भी मौके पर पहुंचा। थाना सदर की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 132,221,351,3(1),285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।