Punjab News: अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए एक और पहल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Another initiative to stop illegal mining activities

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: खनन क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी को लागू करने की तरफ एक ओर अहम कदम उठते हुए पंजाब के खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने ‘पंजाब माइंस इंस्पेक्शन’ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। यह मोबाइल ऐप पूरे राज्य में खनन गतिविधियों की निगरानी और चेकिंग बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

खनन और भू-विज्ञान विभाग द्वारा तैयार की गई यह एंड्रॉइड आधारित ऐप (App) विभागीय अधिकारियों के लिए खनन स्थलों की सटीक जांच और उनके दस्तावेज़ीकरण के लिए सशक्त उपकरण साबित होगी। यह ऐप प्रदेश में खनन नियमों और पारदर्शिता को और मज़बूत करने के लिए कई नवाचारी विशेषताओं से लैस है।

Another initiative to stop illegal mining activities

हथियार के रूप में काम करेगी

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि यह ऐप पारदर्शी और कुशल चैकिंग प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करेगी और अवैध खनन के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग में इस प्रौद्योगिकी पहुंच से खनन नियमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह ऐप ज़िला खनन अधिकारियों, उप-मंडल अधिकारियों और जूनियर इंजीनियरों को खनन स्थलों के 200 मीटर के क्षेत्र के लिए विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने में सक्षम बनाएगी।

ऐप की मुख्य विशेषता…

यह ऐप पहचाने गए हॉटस्पॉट्स के आसपास 500-मीटर निगरानी क्षेत्र को स्वतः चिह्नित करेगी, छापेमारी के दौरान भौगोलिक स्थिति को दर्शाएगी और अधिकारियों को तस्वीरें व वीडियोज़ अपलोड करने में मदद करेगी। इस ऐप की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें साथ जाने वाले अधिकारियों के दस्तावेज़ीकरण सहित अवैध खनन गतिविधियों के अनसुलझे मामलों को उच्च स्तर पर भेजने के लिए ऑटो-एस्केलेशन प्रक्रिया भी शामिल है।

इस ऐप की व्यापक पहुँच में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कार्यक्षमता और सार्वजनिक खनन साइटों (पी.एम.एस.) और वाणिज्यिक खनन साइटों (सी.एम.एस.) दोनों की रीयल-टाइम निगरानी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह तकनीकी पहल पूरे प्रदेश में स्थायी खनन गतिविधियों और बेहतर प्रशासन को प्रोत्साहित करते हुए नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी।

ये रहें मौजूद

ऐप लॉन्च के अवसर पर रामपुरा फूल के विधायक श्री बलकार सिद्धू, खनन और भू-विज्ञान विभाग के सचिव श्री गुरकीरत किरपाल सिंह, खनन विभाग के निदेशक श्री अभिजीत कपलिश और खनन विभाग के मुख्य अभियंता डॉ. हरिंदरपाल सिंह बेदी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
War Against Drugs: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार; 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम बरामद Punjab News: बाबा साहब के सपने को साकार करने कैबिनेट द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंजाब की विभिन्न टीमों के ट्रायल 13 अप्रैल को Punjab News: शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सुधारों पर सतही राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं को घेरा Punjab News: SC समुदाय के लिए बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कानून अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिया ऐत... Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में ‘सरकार-किसान मिलनी’ के दौरान किसानों से सीधा क... Punjab News: जालंधर नगर निगम को मिला एक और MTP, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के EO समेत पंजाब में 25 अधिकारियो... Jalandhar News: सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ वकीलों का बड़ा ऐलान, जालंधर में चन्नी का होगा बायका... Punjab News: पंजाब परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों की हाजिरी की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरू Punjab News: पंजाब में IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट