डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, सिविल सर्जन कार्यालय, होशियारपुर में तैनात क्लर्क जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में दर्ज विजिलेंस जांच की गहनता से जांच करने के बाद मामला दर्ज (FIR) कर यह गिरफ्तारी की गई है।
मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उक्त आरोपी जसविंदर सिंह, निवासी गोबिंद नगर, समीप फतेहगढ़ चुंगी, होशियारपुर ने जांच के दौरान 1 जनवरी 2002 से 31 दिसंबर 2016 तक कुल 1,23,13,727 रुपये खर्च किए, जबकि इस अवधि के दौरान उनकी कुल आय 88,15,520 रुपये थी। इस प्रकार उन्होंने अपनी आय से 34,98,207 रुपये अधिक खर्च किए।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आय से अधिक संपत्ति को अवैध संपत्ति के रूप में वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद उक्त क्लर्क जसविंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस थाना जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।