डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 25 November 2024: आज 27 नवंबर 2024 की तारीख है, दिन है बुधवार (Wednesday)। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि आज यानी 27 नवंबर को है। इस तिथि पर उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मान्यता है कि एकादशी व्रत का पारण करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) प्रसन्न होते हैं। इस तिथि पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में चलिए पंडित प्रमोद शास्त्री से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (Today Puja Time) के विषय में।
उत्पन्ना एकादशी 2024 व्रत पारण समय
उत्पन्ना एकादशी का पारण 27 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से लेकर 03 बजकर 18 मिनट के बीच कर सकते हैं।
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 27 November 2024)
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 54 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 24 मिनट पर
चंद्रोदय- सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर
चंद्रास्त- दोपहर 02 बजकर 53 मिनट पर
वार – बुधवार
ऋतु – हेमंत
शुभ समय (Today Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 06 मिनट से 06 बजे तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 28 मिनट तक।
गुलिक काल – सुबह 10 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 09 मिनट तक।
दिशा शूल – उत्तर
नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल – भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन