डेली संवाद, नई दिल्ली। Farmers march to Delhi: किसानों ने आज दिल्ली कूच (Delhi March) का ऐलान किया है। इससे आज दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के रास्ते पूरी तरह से बंद होंगे। अगर आज दिल्ली (Delhi) जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) भी जारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन (Farmers) एक बार फिर से दिल्ली मार्च निकालने का ऐलान किया है। आज किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच रहे हैं। जिससे दिल्ली समेत एनसीआर और दिल्ली से बार्डर से लगते हरियाणा (Haryana), यूपी (UP) के जिलों में भारी ट्रैफिक जमा लग सकता है।
रूट डायवर्जन प्लान लागू
किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गाें और मेट्रो का उपयाेग करने की अपील की गई है।
यातायात पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक (Pari Chowk) होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस ने जारी किया हैल्प नंबर
वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर सकते हैं। किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य की ओर जाएंगे।
डीएनडी बॉर्डर (DND Border) से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर (Noida Film City Flyover) से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे। कालिंदी बॉर्डर दिल्ली (Kalindi Border) से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से सेक्टर 37 होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
ये रूट प्लान अपनाएं
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर (Gol Chakkar) से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य की ओर जाएंगे। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर निकलेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर निकलेंगे। पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर निकाला जाएगा। आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर से भेजा जाएगा।