Farmers march to Delhi: किसानों ने किया दिल्ली कूच, पुलिस ने दिल्ली समेत NCR और बार्डर के सभी रास्ते किए सील, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Daily Samvad
3 Min Read
Farmer Protest

डेली संवाद, नई दिल्ली। Farmers march to Delhi: किसानों ने आज दिल्ली कूच (Delhi March) का ऐलान किया है। इससे आज दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के रास्ते पूरी तरह से बंद होंगे। अगर आज दिल्ली (Delhi) जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) भी जारी की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन (Farmers) एक बार फिर से दिल्ली मार्च निकालने का ऐलान किया है। आज किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच रहे हैं। जिससे दिल्ली समेत एनसीआर और दिल्ली से बार्डर से लगते हरियाणा (Haryana), यूपी (UP) के जिलों में भारी ट्रैफिक जमा लग सकता है।

रूट डायवर्जन प्लान लागू

किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गाें और मेट्रो का उपयाेग करने की अपील की गई है।

यातायात पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक (Pari Chowk) होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने जारी किया हैल्प नंबर

वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर सकते हैं। किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य की ओर जाएंगे।

डीएनडी बॉर्डर (DND Border) से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर (Noida Film City Flyover) से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे। कालिंदी बॉर्डर दिल्ली (Kalindi Border) से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से सेक्टर 37 होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।

ये रूट प्लान अपनाएं

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर (Gol Chakkar) से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य की ओर जाएंगे। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर निकलेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर निकलेंगे। पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर निकाला जाएगा। आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर से भेजा जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल इस जिले में बिजली रहेगी गुल, ये इलाके प्रभावित Jalandhar News: वार्ड- 20 से कांग्रेसी उम्मीदवार दीनानाथ प्रधान ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में ... Jalandhar News: वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को अलग-अलग सोसाइटियों के प्रधानों ने ... Holiday News: पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल; जाने कब Arpan Samaroh: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने करोड़ों रुपये की जब्त की गई वस्तुएं असली मालिकों को लौटाईं Punjab News: फरिश्ते योजना जीवन बचाने में साबित हो रही वरदान, 223 दुर्घटना पीड़ितों का हुआ मुफ्त इला... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 'वीर बाल दिवस' पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा चार साहिबजाद... Punjab News: डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं के लिए उठाया बड़ा कदम, दिया ये आदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Farmer Protest: जालंधर में रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें प्रभावित