डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में लूटपाट (Loot) की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन तेजधार हथियारों से वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना (Ludhiana) के रामगढ़ सरपंच कालोनी से सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ सरपंच कालोनी के पास फैक्ट्री से छुट्टी कर खाना खाने जा रहे युवक से मोटरसाइकिल सवार 2 लूटेरे ने तेजधार हथियार दिखा कर नकदी, मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया और धमकाते हुए फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
युवक ने किसी तरह से पुलिस को सूचित किया और थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद कूमकलां के रहने वाले दलजीत सिंह के बयान पर अज्ञात 2 क्लीनशेव युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में दलजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी फैक्ट्री से मोटरसाइकिल लेकर खाना खाने के लिए जा रहा था कि रास्ते में बाइक पर जा रहे 2 युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और धमकाते हुए उससे 12 हजार 800 रुपए की नकदी, ATM व अन्य दस्तावेज छीन लिए। जब वह शोर मचाने लगा तो लूटेरे उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे और मौके से फरार हो गए।