Punjab News: पंजाब सरकार दिव्यांगजनों की प्रगति और विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी- डॉ. बलजीत कौर

Mansi Jaiswal
6 Min Read
Punjab Government will leave no stone unturned for the progress and development of Divyangjans

डेली संवाद, फरीदकोट/चंडीगढ़। Punjab News: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2024 के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा आज नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस मौके पर फरीदकोट विधायक गुरदित्त सिंह सेखों, निदेशक शेना अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर श्री विनीत कुमार, और एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Punjab Government will leave no stone unturned for the progress and development of Divyangjans

रोजगार शिविर लगाए जा रहे

समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Govt) दिव्यांगजनों और अन्य कमजोर वर्गों की प्रगति और सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को रोजगार के बड़े अवसर प्रदान कर रही है और सरकारी व निजी संस्थानों में उनके लिए तय आरक्षण को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा (MGNREGA) के तहत दिव्यांगजनों के लिए कोटे के अनुसार मेटा की नियुक्ति भी की जाएगी।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष रोजगार शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ताकि योग्य दिव्यांगजन रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता, हर किसी में कोई न कोई कमी होती है। सरकार का प्रयास है कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।

मुफ्त यात्रा की सुविधा

डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार विभिन्न पहलों के माध्यम से दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नेत्रहीन व्यक्तियों के सहायक लोगों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी बसों में दिव्यांगजनों को किराए में 50% रियायत दी गई है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7.5 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को 2.19 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान किया गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य पेंशन योजना के तहत 2,65,694 दिव्यांगजनों को 278.17 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 12,607 दिव्यांगजनों को वजीफे के रूप में 3.37 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दीं

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आज राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कर्मचारी, उत्कृष्ट नियोक्ता, उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए काम करने वाले उत्कृष्ट संस्थानों को सम्मानित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने प्रत्येक पुरस्कार विजेता को 10,000 रुपये नकद इनाम और प्रमाण पत्र दिया है।

इस अवसर पर विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के फरीदकोट में राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति द्वारा अधूरे बनाए गए बच्चों में भी अद्भुत प्रतिभा होती है और उन्होंने आज के कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों को उनका उचित मान-सम्मान दिलाना हमारा कर्तव्य है और हमें इस वर्ग के विकास और प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए।

Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान मिलना चाहिए

इससे पहले, डिप्टी कमिश्नर श्री विनीत कुमार ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विशेष जरूरतों वाले बच्चों और व्यक्तियों के प्रति समाज में सहानुभूति की भावना पैदा करना और उनकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन फरीदकोट द्वारा संबंधित विभागों और संस्थानों में दिव्यांगजनों को पूर्ण मान-सम्मान दिया जाएगा।

ये रहें शामिल

इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। मंच संचालन श्री जसबीर जस्सी ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें पूर्व सांसद प्रो. साधु सिंह, गुरप्रीत कौर (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-स्वास्थ्य सचिव, जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण)।

समाजिक सुरक्षा विभाग के उप निदेशक अमरजीत सिंह भुल्लर, सिविल सर्जन डॉ. चंद्र शेखर, एसडीएम श्री वरुण कुमार, योजना बोर्ड के चेयरमैन स सुखजीत सिंह ढिल्लों, मार्केट कमेटी के चेयरमैन स अमनदीप सिंह बाबा, गुरतेज सिंह खोसा, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, रमनदीप सिंह मुमारा और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: जालंधर के वार्ड-7 से AAP के परवीन पहलवान की माता जी लड़ेंगी चुनाव, प... Punjab News: संत सीचेवाल ने संसद में उठाया कैंसर पीड़ितों का मुद्दा, मुफ्त इलाज की मांग रखी Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कल सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 86 सैनिकों के लिए 21.50 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेसिया को दी मंजू... Punjab News: महिंदर भगत ने सिल्क मार्क एक्सपो-2024 का किया उद्घाटन Punjab News: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी- CM मान Punjab News: पंजाब सरकार ने छात्रों के कल्याण के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि जारी Punjab News: बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रभावी रूप से नाकाम हुआ: स्पीकर... Punjab News: ऑल इंडिया सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीमों के ट्रायल शुरू