डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Nagar Nigam Chunav- आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता राज कुमार मदान (Raj Kumar Madan) ने आगामी नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) के लिए केंद्रीय विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 64 से आज अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) के AAP नेता राजकुमार मदान ने आज चुनाव लड़ने के लिए अपने समर्थकों के साथ अपना दावा पत्र अधिकृत पार्टी प्रतिनिधियों को सौंप दिया। इस मौके राज कुमार मदान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति के जरिए समाज सेवा ही उनका लक्ष्य है।
वार्ड से आप के कई और दावेदार भी
उन्होंने कहा कि बेशक इस वार्ड से आप के कई और दावेदार भी हैं लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही उम्मीदवार का फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षा हर व्यक्ति की होती है और मेरा काम है मेहनत व संघर्ष करना। अपनी पार्टी को मजबूत करना।
आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो फैसला करेगा, वह सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि इलाका विधायक रमन अरोड़ा ने अपने अब तक के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाया, इसकी बदौलत इस बार वार्ड नंबर 64 में आम आदमी पार्टी रिकार्ड वोट से जीत दर्ज करेगी।