डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर केंद्रीय विधानसभा (Jalandhar Central) क्षेत्र के अंतर्गत आते विभिन्न इलाकों में विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) द्वारा सड़कों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 56 के अंतर्गत आते संतोषी नगर क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेने वाली सड़कों का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) ने कहा कि इस इलाके में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से टूटी सड़कों और गलियों से प्रभावित थे लेकिन पिछले कम समय की सरकारों ने इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति के लिए प्रयोग किया गया।
इलाके में मूलभूत सुविधाओं की कमी
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अतीत में रही सरकारों ने इस इलाके के विकास में किसी भी प्रकार का अपना योगदान नहीं डाला यहां के लोग बहुत ही परेशानियां में थे और इलाके में मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर इस इलाके में विकास के कार्य शुरू हुए और आज क्षेत्र के लोग इस बात को खुद महसूस करते हैं।
आज सड़कों के निर्माण के उद्घाटन के दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने इलाका निवासियों को कहा कि आप सभी का यह कर्तव्य बनता है कि इस सड़क के निर्माण के दौरान आप सभी भी सड़क की गुणवत्ता की जांच करें और जहां कहीं भी आपको विकास कार्य में कमी नजर आए तो तुरंत मुझे बताएं।
स्वच्छ पानी अच्छी सड़क
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री सरदार भगवत मान के निर्देश मेंपंजाब के हर कोने का विकास होना चाहिए और पंजाब के हर मोहल्ले में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पानी अच्छी सड़के पंजाब के हर कोने का विकास होना चाहिए।
पंजाब के हर मोहल्ले में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पानी अच्छी सड़क और स्ट्रीट लाइट सिस्टम मिलना चाहिए। इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने विधायक अरोड़ा का धन्यवाद किया की आपने हमारे मोहल्ले को सुंदर बनाने के लिए सड़कों का निर्माण शुरू करवाया।