डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Nagar Nigam Chunav in Punjab – नगर निगम चुनावों (Municipal Corporation Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) जालंधर पहुंचे। उन्होंने यहां के चारों विधानसभा क्षेत्रों से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि जालंधर नार्थ, जालंधर वेस्ट, जालंधर सेंट्रल और जालंधर कैंट के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और हलका इंचार्जों के साथ मीटिंग की एवं पार्षद उम्मीदवारों को लेकर आए आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान 85 वार्डों के लिए 300 वर्करों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है।

उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे
मंत्री ईटीओ ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पार्टी पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए वार्ड स्तर पर सर्वे कराएगी। सर्वे में जिस उम्मीदवार के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा होगी, उसे टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। हमारी कोशिश सिर्फ इतनी है कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिले।
उन्होंने कहा कि हर जगह नगर निकाय चुनाव चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों में बेहद उत्साह है। अभी तक जालंधर नगर निगम के 85 वार्डों से करीब 300 आवेदन आए हैं। अभी और भी आवेदन आएंगे। लोगों का उत्साह देखकर हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जालंधर में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने वाला है।

आम आदमी पार्टी का मेयर का मेयर बनेगा
ईटीओ ने कहा कि हम अपनी सरकार के कामों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। हमारे नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को आप सरकार के पिछले ढ़ाई साल के कामों को बताएंगे और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए तैयार बैठे हैं। जिस तरह लोगों ने उपचुनाव में हमें भारी बहुमत से जिताया, उसी तरह नगर निगम चुनावों में भी हमें जिताएंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनावी प्रक्रिया में अवश्य भाग लें और अपने शहर के विकास के लिए वोट करें। ईटीओ ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने की आशा जताई और सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि जिस तरह चारों विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए उसी तरह का माहौल इस चुनाव में भी बनाए रखें।

भाजपा-कांग्रेस का भ्रम दूर हो जाएगा – ETO
मंत्री ईटीओ ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा का शहर में मजबूत होने का भ्रम दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में शहरी इलाकों में भाजपा का वोट शेयर 19 प्रतिशत से गिरकर 10 प्रतिशत हो गया। हर जगहों पर आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट पड़े। अब पंजाब के शहरी लोगों की भी पहली पसंद आम आदमी पार्टी है।
कांग्रेस पार्टी पर उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि जालंधर कांग्रेस पार्टी का गढ़ है। लेकिन इस बार उसका यह किला ढ़ह जाएगा। गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक भी कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, लेकिन उपचुनाव में हमने दोनों सीटों पर कांग्रेस को भारी अंतर से हराया। जिस तरह हमने उपचुनाव में कांग्रेस को गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक में हराया उसी तरह इस बार जालंधर में हराएंगे।






