डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और ड्रग मनी जब्त की है। इतना ही नहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नशा सीमा पार से आया था और इसे पंजाब के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी बांटा जाना था। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर (Amritsar) ने एक विशेष अभियान के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी अमृतसर के अटारी रोड के पास पंजाबी बाग रिजॉर्ट के पास से की गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों से उनके पिछले संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी करेगी।
5 किलो हेरोइन जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो हेरोइन और 4.45 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में शामिल पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने और जड़ से उखाड़ने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है।
पंजाब पुलिस ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाएगी। इस ऑपरेशन को राज्य में नशा तस्करों के लिए एक कड़ा झटका माना जा रहा है।