Punjab News: रवजोत सिंह ने मिशन रोजगार के तहत 85 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Dr. Ravjot Singh handed over appointment letters to 85 persons under Mission Employment

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) द्वारा शुरू किए गए मिशन रोजगार के तहत आज स्थानीय निकाय मंत्री पंजाब, डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने नगर निगम कार्यालय में 85 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में लगभग 51,000 व्यक्तियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

नियुक्ति पत्र सौंपते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने कर्मचारियों को कहा कि आप इस सरकार का हिस्सा बन गए हैं और अब आपको पंजाब के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत और प्रयास करना चाहिए।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

नौकरी ईमानदारी से करने की सलाह दी

नव-नियुक्त कर्मचारियों को उन्होंने अपनी नौकरी ईमानदारी और निष्ठा से करने की सलाह दी। डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि ये नौकरियां बिना किसी सिफारिश, भेदभाव, भाई-भतीजावाद और पक्षपात के दी गई हैं। उन्होंने कहा कि केवल योग्यता के आधार पर ही नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि मिशन रोजगार के तहत स्थानीय निकाय विभाग में अब तक 1,255 कर्मचारियों को नियुक्तियां दी गई हैं, और इस श्रंखला में यह नौकरियां प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नए नियुक्त कर्मचारी अपनी कलम का उपयोग समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद के लिए करेंगे। इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा 19 कार्य साधक अधिकारी, 18 ड्राइवर/ऑपरेटर और 48 सफाई सेवक, सेवादार और बेलदार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

Dr. Ravjot Singh handed over appointment letters to 85 persons under Mission Employment

मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा चलाए गए मिशन

कैबिनेट मंत्री श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप इस पवित्र शहर में नियुक्त हुए हैं, जहां प्रतिदिन 1.25 लाख श्रद्धालु आते हैं। यह आपका कर्तव्य है कि इस शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की सरकार है और किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को झेलने नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा चलाए गए मिशन रोजगार के तहत हर विभाग में नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्षता के आधार पर की गई है और केवल योग्यता के आधार पर ही नियुक्तियां की जा रही हैं।

Dr. Ravjot Singh handed over appointment letters to 85 persons under Mission Employment

ये रहें उपस्थित

इस समारोह के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, कैबिनेट मंत्री धालीवाल और नगर निगम कमिश्नर श्री गुलप्रीत सिंह ने विश्वविद्यालय से लेकर भंडारी पुल तक बीआरटीएस बस के जरिए सफर किया। डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि जल्द ही बीआरटीएस बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन बसों को चलाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर विधायक अजय गुप्ता, विधायक श्री जसबीर सिंह, विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर, विधायक जीवनजोत कौर, एसडीएम श्री मनकंवल सिंह चाहल, आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान श्री मनीष अग्रवाल, श्री रविंदर हंस, एक्सईएन संदीप सिंह, डॉ. किरणकुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 'वीर बाल दिवस' पर करवाई गई गतिविधियों द्वारा चार साहिबजाद... Punjab News: डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं के लिए उठाया बड़ा कदम, दिया ये आदेश Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Farmer Protest: जालंधर में रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें प्रभावित Jalandhar News: MLA कोटली के भांजे की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे आरोपी Punjab News: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, एक्जाम पोस्टपोन Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा, जारी हुआ आदेश; पढ़ें Punjab News: पंजाब के अस्पताल में इनकम टैक्स की रेड, मची भगदड़ Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेसी MLA के भांजे को हमलावरों ने बुरी तरह पीटा, हत्या; जाने पूरा माम... Daily Horoscope: परिवार आपके पक्ष में रहेगा, मान-सम्मान में होगी वृद्धि; पढ़ें राशिफल