डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब की कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज स्थानीय डॉक्टर बी आर अंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
डॉ बीआर अंबेडकर के प्री निर्वाण दिवस (Pre-Nirvana Day) को समर्पित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसलिए हमें उनकी विचारधारा को दिल से अपनाना व अनुकरण करना चाहिए।
लोकतंत्र बनकर उभरा
मोहिंदर भगत ने कहा कि बाबा साहिब ने संविधान की रचना करके देश को तरक्की का मार्ग प्रदान किया, जिस पर चलकर आज हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने बच्चों से हाथों में कलम उठाने का आह्वान किया था।
पढ़ाई-लिखाई से अपनी किस्मत बदलने का मार्ग दिखाया था, इसलिए यह हमारा कर्त्तव्य बनता है कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें। मंत्री ने कहा कि उनकी शिक्षाओं व आदर्शों का अनुकरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर सुदेश भक्त, रजनीश चाचा, पूर्ण भारती, अश्विनी बब्बल, गुरनाम सिंह व अन्य मौजूद थे।