डेली संवाद, गुरदासपुर। Canada News: कनाडा से दुखद खबर सामने आ रही है। बेहतर भविष्य की तलाश में पंजाबी युवा लगातार कनाडा (Canada) जा रहे हैं। दुर्भाग्य से इन युवाओं के साथ विदेशों में दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे ही एक मामले में एक साल पहले कनाडा गए गुरदासपुर (Gurdaspur) के व्यक्ति की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
गुरदासपुर जिले के बटाला शहर के गांव भट्टीवाल का जगजीत सिंह (43) जो अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए एक साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया था और वहां ट्रक ड्राइवर के रूप में काम किया। कल ट्रक का टायर बदलते समय पैर फिसलने से वह पीछे की ओर गिर गया। अचानक गिरने से जगजीत सिंह के सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई।
परिवार में शोक लहर
जैसे ही परिवार को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में पता चला, गांव और परिवार में शोक छा गया। वहीं, परिवार जगजीत का शव वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है। मृतक जगजीत सिंह एक बेटे का पिता था। मृतक के भाई ने बताया कि जगजीत सिंह एक साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया था और वहां ड्राइवर की नौकरी करता था।
मृतक के भाई ने बताया कि जगजीत जिस व्यक्ति के यहां काम करता था, उसके परिजनों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जगजीत सिंह ट्रक का टायर बदल रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे उनके सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने कहा कि सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए और जगजीत सिंह का शव भारत वापस लाना चाहिए।